वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिनका संन्यास लेने से पहले ही खत्म हो चुका है इंटरनेशनल करियर

Updated: Wed, Nov 22 2023 15:18 IST
वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिनका संन्यास लेने से पहले ही खत्म हो चुका है इंटरनेशनल करियर (Indian Cricket Team)

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं इंडियन टीम के उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका करियर लगभग-लगभग खत्म हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज कर रहे हैं और उन्हें टीम में वापसी के मौके नहीं मिल रहे हैं।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

इंडियन टीम के गब्बर शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर बिना संन्यास लिये ही खत्म हो चुका है। भारतीय चयनकर्ता शुभमन गिल और ईशान किशन के रूप में धवन की रिप्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है अब धवन को पूरी तरह नज़रअंदाज किया जा रहा है।

आपको बता दें कि धवन बीते समय में इंडियन बी टीम को लीड करते नजर आए थे, लेकिन अब उन्हें ये मौके भी नहीं मिल रहे हैं। धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर के महीने में खेला था, तब से लेकर अब तक उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला है। धवन ने इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 ओडीआई और 68 टी20 मैच खेले हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

29 साल के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन का भी हाल भी ऐसा ही है। संजू सैमसन को एक बेहद ही टैलेंटिड क्रिकेट माना जाता है। इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग लाखों में है। संजू के चाहने वाले हमेशा ही उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा नज़रअंदाज किये जाने पर नाराज देखे गए हैं।

सैमसन ने इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ अगस्त के महीने में ब्लू जर्सी पहनी थी। उनका टैलेंट देखकर उन्हें साल 2015 में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन अब आलम ये है कि तब से लेकर अब तक वो सिर्फ 13 ओडीआई और 24 टी20 इंटरनेशनल खेल पाए हैं।

 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

चहल में टैलेंट का भंडार है, लेकिन भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच (टी20) 13 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं 50 ओवर क्रिकेट में उनको आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी 2023 को मौका दिया गया था।

चहल को बीते समय में साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप और साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं चुना गया था। वहीं एशिया कप 2023, और वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्हें टीम में नहीं रखा गया।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार फिलहाल 33 साल है, ऐसे में वह अभी भी अपने कुछ साल इंडियन क्रिकेट को दे सकते हैं। इसके लिए वह लगातार मेहनत भी कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनसे मुँह मोड़ लिया है। वो अब नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जिस वजह से भुवनेश्वर कुमार को वापसी के लिए टीम में जगह नहीं मिल रही है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं। ये भी जान लीजिए कि भुवनेश्वर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें