Women IPL: 4 भारतीय महिला खिलाड़ी जिनके लिए होगी धोनी जैसी मांग, मिल सकते हैं इतने करोड़

Updated: Mon, Jan 23 2023 12:01 IST
Cricket Image for Women IPL: 4 भारतीय महिला खिलाड़ी जिनके लिए होगी धोनी जैसी मांग, मिल सकते हैं इतने (Smriti Mandhana)

Women IPL: लंबे इंतजार के बाद अब महिला आईपीएल पूरी तरह आयोजित होने के बेहद करीब है। इस साल पुरुष आईपीएल के साथ-साथ बीसीसीआई महिला आईपीएल का भी आयोजन करेगी। कैश रिच लीग में कई वुमन क्रिकेट स्टार अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स से जलवे बिखरेती नज़र आएंगी। लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 भारतीय महिला खिलाड़ियों के नाम जिनके लिए आईपीएल ऑक्शन में एमएस धोनी जैसी मांग हो सकती है। इन खिलाड़ियों पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। इन्हें कम से कम 1 से 3 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के लिए आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बिडिंग वॉर हो सकती है। मंधाना ने 108 टी20 मुकाबलों में कुल 2572 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे फॉर्मट में वह 5 शतक और 25 अर्धशतक जड़ चुकी है। उनके पास फटाफट फॉर्मेट का खूब अनुभव है, वह महिला बिग बैश लीग का भी हिस्सा रही है। ऐसे में ऑक्शन में उनकी खूब मांग होगी।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

विस्फोटक बल्लेबाज़ और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को सभी अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे, इसमें कोई भी शक नहीं। इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 2831 रन बनाए हैं। इस दौरान कैप्टन कौर के बैट से एक शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रनों का रहा है। ऐसे में सभी टीमों की निगाहें उन पर जरूर रहेगी।

शेफाली वर्मा (Shafali Verma)

18 वर्षीय शेफाली वर्मा ने काफी कम समय में क्रिकेट वर्ल्ड में काफी नाम कमाया है। आगामी ऑक्शन में वह भी काफी डिमांड में रहेगी। शेफाली को भारतीय महिला टीम की वीरेंद्र सहवाग कहा जाता है। वह तूफानी बल्लेबाज़ी करती है और पहली गेंद से चौके छक्के लगा सकती है। 

शेफाली का फटाफट फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 134.53 का रहा है। ऐसे में शेफाली के लिए भी हदपार बिडिंग होगी इसमें कोई दो राय नहीं।

रेणुका सिंह (Renuka Singh)

स्विंग क्वीन रेणुका सिंह ठाकुर भी एक ऐसा युवा टैलेंट हैं जिन्हें हर कोई अपनी टीम में देखना चाहेगा। रेणुका सिंह ने अपनी रफ्तार और लहराती गेंदों से क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। यह खिलाड़ी गेंद हिलाकर विपक्षी टीम को शुरुआती झटके देती है, ऐसे में उन पर भी सभी की निगाहें होगी। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रेणुका ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 23 विकेट झटके हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 7 मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बारिश हो सकती है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें