4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर सकती है RCB! IPL 2025 में होगा मेगा ऑक्शन

Updated: Mon, May 27 2024 17:24 IST
4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर सकती है RCB! IPL 2025 में होगा मेगा ऑक्शन (Virat Kohli and Faf du Plessis)

IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है जिससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आज हम इस खास आर्टिकल के जरिए उन्हीं 4 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें RCB रिटेन कर सकती हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गलती से भी रिलीज नहीं करना चाहेगी। विराट ने साल-दर-साल आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है। विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो आईपीएल टूर्नामेंट में 8 शतक और 55 अर्धशतक ठोककर अब तक 8004 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2024 में भी विराट ने सीजन में 741 रन ठोककर ऑरेंज कैप जीता। ऐसे में ये तो नामुमकिन है कि आरसीबी विराट को जाने दे और उन्हें रिटेन ना करे।

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)

आरसीबी अपने कैप्टन फाफ डु प्लेसिस को भी जरूर रिटेन करना चाहेगी। विराट के साथ मिलकर फाफ डु प्लेसिस भी आरसीबी की बैटिंग की ताकत बनकर सामने आए हैं। IPL 2024 में फाफ ने टीम के लिए 438 रन ठोके और टीम को प्लेऑफ तक भी लेकर गए। इसके अलावा पिछले साल तो फाफ के बैट से 14 मैचों में 730 रन निकले थे ऐसे में फाफ को रिटेन ना करना आरसीबी के लिए बड़ी गलती होगी।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

मोहम्मद सिराज भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मोहम्मद सिराज को भी रिटेन करना चाहेगी। आपको बता दें कि सिराज आरसीबी के पेस अटैक के मुख्य गेंदबाज़ हैं। आईपीएल 2024 में सिराज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा सिराज ने वापसी की और आरसीबी के लिए कुल 15 विकेट झटके। पिछले सीजन में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में वो भी रिटेन होने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में जरूर शामिल होंगे।

रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

Also Read: Live Score

आरसीबी के चौथे रिटेन प्लेयर कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार हो सकते हैं। पाटीदार पर आरसीबी ने काफी भरोसा जताया है। IPL के प्रदर्शन के दम पर पाटीदार ने इंडियन टीम तक का सफर तय किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए 395 रन ठोके। आरसीबी पाटीदार को फ्यूचर स्टार के तौर पर देखती है ऐसे में अगर वो रिटेन किये जाते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें