4 सबसे छोटे खिलाड़ी जो होंगे IPL मिनी ऑक्शन का हिस्सा, एक की उम्र 15 साल

Updated: Fri, Dec 23 2022 10:59 IST
Shaik Rasheed

Youngest Players in IPL: आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। आगामी आईपीएल सीजन में भी युवाओं को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा। मिली ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं और आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 सबसे युवा खिलाड़ियों के नाम जो ऑक्शन टेबल पर उपलब्ध रहेंगे।

शेख रशीद (Shaik Rasheed)

18 वर्षीय शेख रशीद उन युवाओं में से एक हैं जो आईपीएल मिनी ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे। आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने बीते समय में कई बार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हाल ही में वह भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वाड का हिस्सा भी थे। इसके अलावा रशीद ACC अंडर 19 एशिया कप 2021 में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रशीद ने 108 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए थे।

कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra)

18 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार कुशाग्र भी आईपीएल मिनी ऑक्शन का हिस्सा होंगे। कुमार कुशाग्र के आंकड़ें प्रभावित करते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक उन्होंने 09 मैचों में 59.77 की औसत के साथ कुल 538 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 266 का रहा है। लिस्ट ए में भी उनकी औसत 51.50 की रही है। यहां 07 इनिंग में उन्होंने 309 रन अपने नाम किये हैं।

साकिब हुसैन (Sakib Hussain)

18 वर्षीय साकिब हुसैन भी आईपीएल ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे। हाल ही में साकिब ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई थी। 

अल्लाह मोहम्मद (Allah Mohammad)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

15 वर्षीय अफगानी गेंदबाज़ अल्लाह मोहम्मद ने भी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा है। इस युवा खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये होगा। बता दें कि आईपीएल से पहले अल्लाह मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी अपना नाम भेजा था, लेकिन वहां उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। 6 फीट 2 इंच के अल्लाह मोहम्मद ऑफ स्पिनर हैं जो कि बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाने का दम रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें