41 साल के बाद राजकोट के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में दोहराया गया ऐसा ऐतिहासिक कारनामा

Updated: Fri, Nov 11 2016 20:04 IST
41 साल के बाद राजकोट के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में दोहराया गया ऐसा ऐतिहासिक का ()

11 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)।  राजकोट में अपने होम ग्राउंड पर शतक जमाकर चेतेश्वर पुजारा ने कमाल कर दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 124 रन की पारी खेली। ऐसा करते ही टेस्ट क्रिकटे में 41 साल के बाद एक ऐसा कारनामा हुआ जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने होम ग्राउंड पर शतक जमाए और वह भी तब जब उस  मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा हो।   

पुजारा के साथ हुआ ऐसा कि उनकी वाइफ पुजा पावरी झूम- झूम कर नाच उठी: VIDEO

इससे पहले ऐसा कारनामा 41 साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में एकनाथ सोलकर ने साल 1975 में किया था। इसके अलावा साल 1948 में भारतीय क्रिकेटर रुसी मोदी ने मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेलते हुए शतक जमाया था।   भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

आउट होने के बाद भी गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

वैसे अंतिम बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट खेलते हुए शतक जमाने का कारनामा भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ने किया था जब साल 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 111 रन की नॉट आउट रन की पारी खेली थी.

चेतेश्वर पुजारा ने रच डाला ऐसा रिकॉर्ड जो सिर्फ राहुल द्रविड़ कर सकते थे..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें