4th T20I: शाकिब- मुस्तफिजुर ने की गजब की गेंदबाजी, बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में ज़िम्बाब्वे को 5 रन से दी मात

Updated: Fri, May 10 2024 21:31 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में ज़िम्बाब्वे को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की शानदार गेंदबाजी के दम पर 5 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने बल्लेबाजी के दौरान अपने आखिरी 9 विकेट 42 रन के अंदर खो दिए थे। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 143 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तंज़ीद हसन ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सौम्या सरकार ने 34 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। हसन और सरकार ने पहले विकेट के लिए 101 (68) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। तौहीद हिरदॉय ने 8 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ल्यूक जोंगवे ने हासिल किये। ब्रायन बेनेट और रिचर्ड नगारवा ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें।  ब्लेसिंग मुज़ारबानी और कप्तान सिकंदर रज़ा को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम 138 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। जॉनाथन कैंपबेल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 27 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा 8 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर रहे। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शाकिब अल हसन को मिले। मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। 2 विकेट तस्कीन अहमद और एक विकेट रिशद हुसैन लेने में सफल रहे। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: सौम्या सरकार, तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, रिशद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 

Also Read: Live Score

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैंडे (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, फराज अकरम, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें