4th Test: मेलबर्न में अर्धशतक जड़ते हुए स्मिथ ब्रैडमैन, और पोंटिंग की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Thu, Dec 26 2024 17:45 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन शानदार अर्धशतक जड़ दिया। इसी के साथ स्मिथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में 50 प्लस के 10 या उससे अधिक के स्कोर हासिल करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग के साथ शामिल हो गए हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक 35 साल के स्मिथ 111 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।  इसी के साथ स्मिथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में 50 प्लस के 10 या उससे अधिक के स्कोर हासिल करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग के साथ शामिल हो गए हैं। 

MCG पर सर्वाधिक 50 से अधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट 

ग्रेग चैपल - 17 टेस्ट में 13

डॉन ब्रैडमैन- 11 टेस्ट में 12

रिकी पोंटिंग- 15 टेस्ट में 11

स्टीव स्मिथ- 12 टेस्ट में 10

चौथे टेस्ट के पहले दिन (26 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 6 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 7 चौको की मदद से 72 रन रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके। एक-एक विकेट आकाश दीप, रविंद्र जड़ेजा और वॉशिंगटन सुंदर लेने में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें