5 बल्लेबाज जिन्होंने T20 World Cup 2024 में ठोंके सबसे ज्यादा रन

Updated: Sun, Jun 30 2024 13:17 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया। वैसे इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों का दबदबा रहा है। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। तो हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे के बारे में बताएंगे जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। 

रहमानुल्लाह गुरबाज़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और सेमीफाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरबाज़ ने टूर्नामेंट में खेले 8 मैच में 124.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 281 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 80 रन रहा है। 

रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मेगा इवेंट में 8 मैच खेले और 156.70 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 257 रन बनाये। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन रहा। 

रोहित ने ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान कर दिया कि ये उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है। वो इस फॉर्मट को अलविदा कह रहे है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 159 मैच खेले और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतक देखने को मिले है। 

ट्रैविस हेड 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) भी कामयाब रहे है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बल्ले से अपना दम दिखाया। उन्होंने इस मेगा इवेंट में 7 मैच खेले और 158.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 255 रन अपने खाते में जोड़े।  इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 76 रन रहा है। 

क्विंटन डी कॉक

बाएं हाथ के अनुभवी साउथ अफ्रीफा के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के लिए भी ये वर्ल्ड कप शानदार रहा। उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए 9 मैच खेले और 140.46 के स्ट्राइक रेट से 243 अपने नाम किये। डी कॉक इस दौरान 2 अर्धशतक भी जड़ने में कमायब रहे। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 74 रन रहा है। 

इब्राहिम जादरान

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस लिस्ट में एक और अफगान खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने इस टूर्नामेंट में गुरबाज़ के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। वो इस वर्ल्ड कप में अच्छी लय में दिखाई दिए। उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 107.44 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाये। इस वर्ल्ड कप में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक जड़े है। जादरान का हाईएस्ट स्कोर इस मेगा इवेंट में 70 रन रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें