5 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं Chris Gayle के 175 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में 2 भारतीय

Updated: Mon, Mar 21 2022 12:26 IST
Chris Gayle 175

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14562 रन बनाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम टी-20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी दर्ज है। आईपीएल टीम RCB से खेलते हुए पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ क्रिस गेल ने 175 रनों की पारी खेली थी। वैसे तो क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड का टूटना तकरीबन नामुमकिन लगता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिेस गेल के 175 रनों के स्कोर को तोड़ने का माददा रखते हैं।

एरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। एरोन फिंच का टी-20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 172 रनों का है। 145.53 की स्ट्राइक रेट के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2686 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज के नाम 4 शतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 264 रनों की पारी खेली हुई है। ऐसे में हिटमैन क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 154 की स्ट्राइक रेट और आईपीएल में 151.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में 145 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल जिस तेजी से बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो बहुत जल्द क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

केएल राहुल: टीम इंडिया की नई सनसनी बन चुके केएल राहुल ने कम समय में टी-20 क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। टी-20 क्रिकेट में केएल राहुल के नाम 4 शतक दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 132 रनों की पारी खेली हुई है। केएल राहुल क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

निकोलस पूरन: वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी निकोलस पूरन काफी युवा हैं लेकिन उनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हुई है। निकोलस पूरन का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 154.99 का है। ऐसे में जिस दिन इस बल्लेबाज का बल्ला गरजा तो उस दिन क्रिस गेल का 175 रनों का रिकॉर्ड टूट सकता है।

क्रिस गेल के 175 रनों की विस्फोटक पारी के VIDEO को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें