वो 5 स्टार खिलाड़ी जो World Cup 2023 में नहीं आएंगे नजर, चोटिल होकर हो चुके हैं बाहर

Updated: Wed, Sep 27 2023 14:54 IST
वो 5 स्टार खिलाड़ी जो World Cup 2023 में नहीं आएंगे नजर, चोटिल होकर हो चुके हैं बाहर (Image Source: Google)

आगामी 50 ओवर विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। लेकिन इसी बीच आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच स्टार खिलाड़ियों के नाम जो विश्व कप में नजर नहीं आएंगे। यह सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैच विनर हैं जिस वजह से फैंस भी उन्हें विश्व कप में काफी मिस करने वाले हैं।

5) माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell): न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल वर्ल्ड कप 2023 में शामिल नहीं हो सके हैं। दरअसल, माइकल ब्रेसवेल एड़ी में लगी चोट के कारण परेशान हैं, यही वजह है वह आगामी विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बता दें कि माइकल ब्रेसवेल का आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध ना हो पाना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकता था।

4) एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje): साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जिस वजह से वह आगामी विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। नॉर्खिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जो कि आगामी विश्व कप में अफ्रीकी टीम के लिए अब काफी भारी पड़ सकता है।

3) वानिंदु हसंरगा (Wanindu Hasaranga): श्रीलंकाई स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। हसरंगा गजब की फॉर्म में थे उन्होंने इस साल खेला गया घरेलू टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। LPL में हसरंगा बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचा रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई। ऐसा माना जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सका वो अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

2) नसीम शाह (Naseem Shah): पाकिस्तान के युवा स्टार नसीम शाह भी आगामी विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। जी हां, वर्ल्ड कप 2023 में नसीम नजर नहीं आएंगे। दरअसल, एशिया कप 2023 के दौरान नसीम के दाएं कंधे पर चोट आई। अपनी इंजरी के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबला नहीं खेल सके और अब वह विश्व कप से भी बाहर हो चुके हैं।

Also Read: Live Score

1) ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम भी अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगामी वर्ल्ड कप में काफी मिस करने वाली है। पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर गेम पलटने की क्षमता है। यही वजह है मैनेजमेंट ने भी पंत को खूब बैक किया। लेकिन इसी बीच पिछले साल दिसंबर के महीने में पंत के साथ एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गए। पंत अपनी चोट से उभर रहे हैं, लेकिन अभी उतने फिट नहीं हो पाए हैं कि वह मैदान पर वापसी कर सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें