5 भारतीय क्रिकेटर जो मुरली विजय की तरह अचानक ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में 31 साल का एक खिलाड़ी
38 साल के मुरली विजय (Murali Vijay) ने कुछ वक्त पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुरली विजय लंबे टाइम से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब मुरली विजय के लिए विदेशी लीग में खेलने के रास्ते खुल गए हैं। मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। मुरली विजय की तरह ये 5 भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं-
करुण नायर: 31 साल के करुण नायर भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा पूरी तरह से इग्नोर हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने भारत के लिए लास्ट टेस्ट मैच 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। करुण नायर को आईपीएल में भी उतने ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में करुण नायर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 37 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर दिनेश कार्तिक दोबारा इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी कर पाएं इस बात की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में दिनेश कार्तिक जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, आईपीएल में दिनेश कार्तिक एक्टिव क्रिकेटर हैं।
अमित मिश्रा: दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा 40 साल के हो गए हैं। अमित मिश्रा भारतीय टीम में दोबारा वापसी कर पाएं इस बात की संभावना ना के बराबर है। अमित मिश्रा ने अबतक भारत के लिए 22 टेस्ट 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में अमित मिश्रा ने 23.62 की शानदार औसत के साथ 64 विकेट झटके हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 76 विकेट हैं।
केदार जाधव: 37 साल के केदार जाधव ने भारत के लिए लास्ट इंटरनेशनल मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। केदार जाधव की दोबारा टीम इंडिया में वापसी काफी ज्यादा मुश्किलों से भरी हो सकती है या सीधे शब्दों में कहें तो केदार जाधव के लिए भारतीय टीम के दरवाजे लगभग-लगभग बंद हो चुके हैं। केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: मुरली विजय ने लिया संन्यास, विदेशी पिचों पर टीम इंडिया के थे डॉन ब्रैडमैन
पीयूष चावला: 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले पीयूष चावला 34 साल के हैं। पीयूष चावला की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें बेहद कम हैं। पीयूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। पीयूष चावला के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 43 विकेट दर्ज हैं।