5 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज दोहरा शतक

Updated: Mon, Aug 12 2024 20:05 IST
Image Source: Google

वनडे क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है इस दौरान कुछ न केवल शतक बल्कि कुछ ने दोहरे शतक तक जड़ दिए है। अब तक 14 दोहरा शतक बने है। इस लिस्ट में 2 वूमेन खिलाड़ी (NZ की अमेलिया केर) और (AUS की बेलिंडा क्लार्क) का नाम शामिल है। वहीं भारत के 5 खिलाड़ियों ने वनडे में दोहरे शतक जड़े है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 3 दोहरे शतक जड़े है। ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है। 

1. ईशान किशन- 126 गेंद

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक दर्ज है। उन्होंने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में खेले गए तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ रन बनाये और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने महज 131 गेंदों में 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 210 रन की पारी खेली।

ये किसी भी बल्लेबाज का बांग्लादेश के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर है। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम 34 ओवर में 182 के स्कोर पर ढेर हो गयी और उन्हें 227 के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 

2. ग्लेन मैक्सवेल- 128 गेंद 

7 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291/5 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट सिर्फ मात्र 91 रन के स्कोर पर खो दिए थे और लग रहा था कि मैच बड़े अंतर से हार जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पूरे शरीर में ऐंठन और ऐंठन से जूझते हुए दोहरा शतक जड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने छक्के के साथ अपना 200 रन पूरा किया, जो गेम का आखिरी शॉट भी था। मैक्सवेल ने अपना दोहरा शतक (201*) 128 गेंद में जड़ दिया। जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।

3. पथुम निसांका- 136 गेंद

 इस लिस्ट में श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 फरवरी, 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ 136 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। इस मैच में उन्होंने 139 गेंदों पर 20 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन बनाए। श्रीलंका ने उनके दोहरे शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 381 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 339 रन ही बना पायी और 45 रन से मैच हार गयी। 

4. क्रिस गेल- 138 गेंद

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामलें में चौथे स्थान पर मौजूद है। अनुभवी वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने सिर्फ 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मैच में 147 गेंद में 10 चौको और 16 छक्कों की मदद से 2 विकेट खोकर 215 रन की पारी खेली।उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 372 रन का स्कोर खड़ा किया और 73 रन से मैच जीत लिया। 

5. वीरेंद्र सहवाग- 140

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का जिस तरह से बल्लेबाजी स्टाइल है। ऐसे में वनडे क्रिकेट के इतिहास में टॉप 5 सबसे तेज दोहरे शतकों की लिस्ट में उनका नाम होना कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 140 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। सहवाग ने 25 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग की इस पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 49.2 ओवर में 265 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और 153 के विशाल अंतर से मैच हार गयी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें