5 खिलाड़ी जो टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने के बाद हो गए गुमनाम, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

Updated: Sat, May 22 2021 20:23 IST
Image Source: Google

कोई भी खिलाड़ी तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम नहीं बनता जब तक वह क्रिकेट के सबसे मुश्किल प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में खुदको साबित ना कर ले। विराट कोहली हों या केन विलियमसन हर दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को ही फेवरेट बताता है। हालांकि, हर खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। आज हम आपको बताएंगे 5 क्रिकेटर्स जो टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने के बाद भी गुम हो गए।

शॉन मार्श: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श ने श्रीलंका के खिलाफ़ 2011 में पल्लीकल टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी। डेब्यू टेस्ट में ही शॉन मार्श ने141 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनका टेस्ट क्रिकेट ज्यादा लंबा नहीं चल सका। मार्श ने अपने करियर में 34 टेस्ट खेले जिसमें 34.31 के बल्लेबाज़ी औसत से 2265 रन बनाए।

उमर अकमल: पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 2009 में की थी। डेब्यू मैच में उमर अकमल ने 129 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उमर का टेस्ट करियर इतना ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने 2011 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उमर अकमल ने अब तक केवल 16 टेस्ट मैच खेले जिसमें  35.82 की औसत से 1003 रन बनाए।

सुरेश रैना: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ़ कोलंबो टेस्ट में डेब्यू किया था। सुरेश रैना ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद रैना का टेस्ट करियर इतना खास नहीं रहा और वह गुमनामी में खो गए। सुरेश रैना ने अपने पूरे टेस्ट करियर में केवल 18 मैच खेले जिन्में 26.48 के औसत से 768 रन बनाए।

ड्वेन स्मिथ: वेस्टइंडीज़ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ 2004 में केपटाउन टेस्ट से की थी। डेब्यू मैच में स्मिथ ने 105 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद स्मिथ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में केवल10 मैच खेले जिसमें 24.61 की औसत से 320 रन बनाए।

कीटन जेनिंग्स: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 2016 में मुंबई टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। डेब्यू मैच में कीटन जेनिंग्स ने शानदार 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से अब तक उन्होंने अपने करियर में केवल 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें 25.19 के औसत से 781 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें