5 करोड़ डॉलर की पेशकश सम्मोहक : डेविड वॉर्नर

Updated: Tue, Jun 23 2015 07:54 IST

लंदन, 23 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वह किसी विद्रोही क्रिकेट लीग से मिलने वाली विशाल धनराशि के करार की पेशकश पर विचार करेंगे। 1970 के दशक में कैरी पेकर द्वारा शुरू किए गए वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट की भांति ही एक नया क्रिकेट लीग शुरू होने वाला है। कैरी पेकर के विद्रोही क्रिकेट लीग में तब अनेक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

सिडनी के रेडियो चैनल स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से वॉर्नर ने सोमवार को कहा, "मैं सीधे-सीधे किसी पर पर निशाना साधना पसंद नहीं करता, लेकिन कहना चाहूंगा कि यदि करार के लिए काफी बड़ी रकम की पेशकश की जाती है तो वे 10 में से नौ बार उसे स्वीकार कर लेंगे।"

वॉर्नर ने कहा, "बात ईमानदारी से स्वीकार करने की है। आप इसे नकार नहीं सकते, आप सीधे-सीधे 'ना' नहीं कह सकते, क्योंकि हमें खेलना अच्छा लगता है और हम खेलेंगे, लेकिन हमें अपने खेल के लिए अधिक पैसे मिलना भी अच्छा लगता है। इसलिए यदि हम ईमानदारी से कहें तो हमें आगे आकर कहना चाहिए कि यह बेहतर होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें