मोहम्मद हफीज समेत इन 6 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने कोरोना को हराया, इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे 

Updated: Tue, Jun 30 2020 12:49 IST
Twitter

लाहौर, 30 जून | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया है कि फखर जमन, मोहम्मद हसैनन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज तीन दिन में दूसरी बार कोविड-19 निगेटिव आए हैं और अब वह इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। खिलाड़ियों का 29 जून को टेस्ट किया गया था। 26 जून को उनका दूसरा टेस्ट निगेटिव आया था।

पीसीबी ने कहा है कि वह अब इन छह खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड जाने की व्यवस्था करेगी। 31 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम जिसमें 20 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ हैं रविवार को इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इंग्लैंड में पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड में सभी तरह की जांच होने के बाद पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग की अनुमति दी जाएगी और वह वहां अभ्यास मैच भी खेलेगी।

पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें