BREAKING : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 7 सदस्य हुए कोरोना पॉज़ीटिव, बेन स्टोक्स की कप्तानी में नई टीम का होगा ऐलान

Updated: Tue, Jul 06 2021 14:08 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 3 क्रिकेटरों सहित 7 सदस्यों का COVID19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है।

इस बड़ी खबर के आने के बाद इंग्लिश क्रिकेट खेमे में खलबली मच चुकी है हालांकि,सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगी। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इयोन मोर्गन की जगह बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली नई टीम की घोषणा करेगा।

इस घटना के बाद पूरी इंग्लिश टीम को आइसोलेट कर दिया गया है। जो तीन खिलाड़ी कोविड पॉज़ीटिव पाए गए हैं अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। अब निगाहें इस बात पर होंगी कि सेलेक्टर्स बेन स्टोक्स की कप्तानी में जिस नई टीम का ऐलान करते हैं उस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और वनडे सीरीज का आगाज़ 8 जुलाई को होने जा रहा है। वनडे सीरीज के लिए नई इंग्लिश टीम का ऐलान आज शाम (6 जुलाई) तक किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें