World Cup फाइनल में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड? ये Stats देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस महामुकाबले से पहले एक बार जान लेते हैं कि अब तक ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का कैसा रिकॉर्ड रहा है।
सात बार ICC ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुका है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम रही है। आलम ये है कि वो आठवीं बार इस मेगा इवेंट का फाइनल खेलने वाली है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में येलो आर्मी का रिकॉर्ड किसी भी दूसरी टीम से कई गुना बेहतर है।
ऑस्ट्रेलिया सात बार ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने पांच बार विपक्षी टीम को हराकर विजेता का खिताब जीता है। यानी सिर्फ दो ही मौके ऐसे रहे जब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में तो पहुंची लेकिन ये खिताब नहीं जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में चैंपियन का टाइटल जीता था। और साल 1975 और 1986 में वह ऐसा नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया के ये रिकॉर्ड बेहद प्रभावित करते हैं और कहीं ना कहीं ये देखकर इंडियन फैंस का थोड़ा चिंता होना तय है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, और प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, और एलेक्स कैरी।