IND vs SA: एबी डी विलियर्स ने बनाया “रन आउट” होने का शर्मनाक रिकॉर्ड
11 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने ओवल के मैदान भारत के खिलाफ जारी मुकाबले में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
साउथ अफ्रीकी पारी में रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस द्वारा रन चुरानें के चक्कर में एबी डी विलियर्स हार्दिक पांड्या के हाथों रन आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों में 16 रन की पारी खेली। यह आठवां मौका है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में एबी डी विलियर्स रन आउट हुए हैं PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आगे जानें किस खिलाड़ी के नाम है आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड
इस मामले में वह सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से पीछे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम है। वह आईसीसी टूर्नामेंट में 9 बार रन आउट हुए हैं।
आगे जानें सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय