W,W,W: हारिस रऊफ के सामने ग्लेन मैक्सवेल की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, सीरीज में लगातार तीसरी बार हुए OUT

Updated: Sun, Nov 10 2024 11:37 IST
Haris Rauf vs Glenn Maxwell

Haris Rauf vs Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बड़े-बड़े शॉट्स मारने के लिए जाने जाते हैं। ये धाकड़ बल्लेबाज़ अपने दिन पर अकेले मैच पलटने का दम रखता है, लेकिन सच ये भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप हुए। आलम ये रहा कि वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में वो पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ के सामने संघर्ष करते दिखे और हर बार उनका ही शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 10 नवंबर को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जा रहा है। यहां भी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला रनों के तरस गया और वो सिर्फ 2 बॉल का सामना करके जीरो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। मैक्सवेल को हारिस रऊफ ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर अपनी पेस से चमका देकर कैच आउट करवाया।

आपको बता दें कि ऐसा मौजूदा सीरीज में तीसरी बार हुआ है। हारिस रऊफ ने मैक्सवेल को उनके घर पर वनडे सीरीज के तीन मुकाबलों में 9 बॉल डालकर तीन बार पवेलियन भेजा है। खास बात ये भी है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ हारिस रऊफ के सामने सिर्फ 4 रन ही बना सका। ऐसे में ये साफ है कि रऊफ ने मैक्सवेल को पूरी तरह डोमिनेंट किया है। गौरतलब है कि वनडे सीरीज में मैक्सवेल दो बार डक पर आउट हुए और कुल 16 रन ही जोड़ सके।

बात करें अगर पर्थ वनडे की तो यहां पर भी पाकिस्तान की टीम मेजबानों पर हावी दिख रही है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। नसीम शाह 3 विकेट, हारिस रऊफ 2 विकेट और शाहीन और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक विकेट चटकाया है।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर/कप्तान), कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, लांस मॉरिस।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें