9 नई टीमों के साथ शुरू होगा रणजी ट्रॉफी 2018-19,जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Updated: Wed, Oct 31 2018 23:20 IST
Twitter

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सत्र का आगाज गुरुवार से हो रहा है। इस सत्र से नौ नई टीमें रणजी ट्रॉफी में पदार्पण कर रही हैं। नौ नई टीमों की वजह से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में कुल 37 टीमों के बीच खिताबी जंग शुरू होगी जिसका फाइनल छह फरवरी को खेला जाएगा। 

इस सत्र से मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मिजोरम, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही हैं। इन सभी नई टीमों को एक ही ग्रुप में-प्लेट ग्रुप में रखा गया है। 

इसके अलावा इलीट ग्रुप में ए और बी ग्रुप में भी नौ-नौ टीमें है जबकि सी ग्रुप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले राउंड में हर ग्रुप में चार मैच खेले जाएंगे सिर्फ ग्रुप सी के पांच मैच होंगे। 

मौजूदा विजेता विदर्भ पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत करेगी। प्लेट ग्रुप में मणिपुर का सामना सिक्किम से कोलकाता में होगा। इसी ग्रुप में मेघालय-अरुणाचल प्रदेश शिलांग में, नागालैंड और मिजोरम दीमापुर में, उत्तराखंड और बिहार देहरादून में आमने-सामने होंगी। 

पिछले सीजन खिताब न जीतने वाली मुंबई एक बार फिर इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही। मुंबई ने हाल ही में विजय हजार ट्रॉफी में भी एकतरफा प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था। टीम में कई शानदार बल्लेबाज हैं। शुरुआती मैचों में हालांकि उसे रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि वह इस वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। मुंबई को अपने पहले मैच में रेलवे के खिलाफ करनैल सिंह स्टेडियम में खेलना है। 

वहीं दिल्ली ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली को उम्मीद होगी वह इस बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल होगी। 

बंगाल की टीम पर इस बार सभी की नजरें होंगी। विजय हजारे ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान मनोज तिवारी और कोच साइराज बहुतुले पर पद गंवाने की तलवार लटक रही है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है और कहा कि इन दोनों मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम कप्तान और कोच को लेकर फैसला लेगी। 

इनके अलावा, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद, मध्य प्रदेश, गुजरात से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें