VIDEO: शाहबाज अहमद ने जड़ा 99 मीटर लंबा छक्का,मोहम्मद शमी ने अगली गेंद पर लिया बदला

Updated: Sun, Oct 03 2021 18:23 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स (PBKS) के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शारजाह में आईपीएल 2021 के मुकाबले में तीन विकेट चटकाए। शमी ने 20वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद और जॉर्ज गार्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

मैक्सवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने आखिरी ओवर की तीसरे गेंद पर शमी द्वारा डाली गई शॉर्ट गेंद पर डीप मिड-विकेट पर 99 मीटर लंबा छक्का जड़कर गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी। 

हालांकि शमी ने शानदार वापसी की और अगली ही गेंद पर शाहबाज अहमद को आउट कर दिया। स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में वह बोल्ड हो गए।   

बता दें कि शमी ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 18 विकेट लेकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे ग्लेन मैक्सवेल (57) ने इस सीजन अपना पांचवां शतक जड़ा। पंजाब के लिए शमी के अलावा मोइसेस हेनरिक्स ने भी तीन विकेट चटकाए।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें