VIDEO : खुद को 'क्रिकेट एक्सपर्ट' कहने वालों ने शेल्डन जैक्सन को कह दिया विदेशी खिलाड़ी

Updated: Wed, Mar 23 2022 17:12 IST
Image Source: Google

भारत में क्रिकेट का त्यौहार यानि आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने वाला है। ऐसे में टीवी चैनलों पर हर कोई क्रिकेट एक्सपर्ट बना फिर रहा है। हर चैनल कोई ना कोई एक्सपर्ट लेकर आता है जो कहते हैं कि उनके पास क्रिकेट की A to Z नॉलेज है। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इन 'So Called Experts' के ज्ञान की पोल खोल रहा है। 

ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक का है जिसमें बैठे 'So Called Experts' लगातार शेल्डन जैक्सन एक विदेशी खिलाड़ी कहकर संबोधित कर रहे हैं। इस शो पर आईपीएल को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी और तभी ये सब देखने को मिला। इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और शेल्डन जैक्सन ट्रेंड करने लगे।

अगर आप भी शेल्डन जैक्सन का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो बता दें कि जैक्सन एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और वो सौराष्ट्र के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल में जैक्सन कोलकाता नाइटराईडर्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। अगर साल 2014-15 के रणजी सीज़न की बात करें तो वो पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

ऐसे में जैक्सन को विदेशी खिलाड़ी कहने पर फैंस भड़के हुए हैं और वो इस चैनल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से फैंस इन एक्सपर्ट्स की क्लास लगा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें