VIDEO: 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं', फैन ने टीवी पर उतारी धोनी की आरती

Updated: Mon, Apr 03 2023 22:24 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दूसरी जीत हासिल करने के लिए 218 रन बनाने होंगे। इस मैच में फैंस महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग देखने आए थे और सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें उनकी बैटिंग देखने को भी मिल गई।

माही आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और वो तीन गेंदों में दो छक्के लगाकर आउट हो गए। माही ने ये छक्के मार्क वुड के खिलाफ लगाए और दोनों ही छक्के देखने लायक थे। हालांकि, उनकी बैटिंग से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन उनकी टीवी पर आरती उतार रहा है।

माही का ये वीडियो टॉस के दौरान का है जब वो टॉस के दौरान बोल रहे होते हैं तो एक फैन उन्हें टीवी पर देखते हुए ही आरती उतारने लगता है। माही का ये वीडियो देखकर आप भी उनके लिए फैंस की दीवानगी का अंदाज़ा लगा सकते हैं। खैर माही के दो छक्के लगाने से उनका काम खत्म नहीं हुआ है अभी उन्हें दूसरी पारी में अपनी कप्तानी भी दिखानी होगी और लखनऊ को 217 से पहले रोकना होगा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस मैच की पहली पारी पर गौर करें तो सीएसके की टीम ने पहले मैच में हार के बाद सबक लिया और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सबसे पहले डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके सीएसके को तूफानी शुरुआत दिलाई और उसके बाद अंबाती रायडू और एमएस धोनी ने शानदार फिनिश करके सीएसके को एक पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाया। अब सीएसको को जीत दिलाने का जिम्मा उनके गेंदबाजों पर होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें