VIDEO : 'मैथ्यू वेड ने आपको छक्के मारे थे, यार बस इसे आउट करना है भाई', खूबसूरत लड़की ने कही शाहीन से दिल की बात

Updated: Mon, Jan 02 2023 14:08 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला दिया था। उस मैच के बाद से ही पाकिस्तानी फैंस चाहते हैं कि शाहीन अफरीदी मैथ्यू वेड से अपना बदला लें और अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की शाहीन से यही मांग कर रही है कि वो पीएसएल में मैथ्यू वेड को आउट करें।

वेड को 15 दिसंबर को हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ड्राफ्ट में कराची किंग्स द्वारा चुना गया था और वो अब पीएसएल में कराची के लिए खेलने वाले हैं। हाल ही में, शाहीन से वेड का विकेट लेने के बारे में एक सवाल पूछा गया। एक लड़की ने शाहीन से सवाल पूछते हुए कहा,'मेरा शाहीन से सवाल है, हमारे पड़ोसी रोहित शर्मा जो कहते थे कि जब मैं पाकिस्तान का कोच बनूंगा तब उन्हें सिखाऊंगा, आपने उन्हें पहले ही ओवर में आउट कर दिया था। अब हम यही चाहते हैं कि मैथ्यू वेड ने जो आपको छक्के मारे थे, आप उनकी भी विकेट लें। यार, बस कुछ भी हो ये मैथ्यू को आउट करना है भाई।' 

इस सवाल का जवाब देते हुए शाहीन ने कहा, "ये आप लोगों की दुआएं हैं कि लाहौर कलंदर्स अपने सातवें साल में पीएसएल की ट्रॉफी जीता है। बाकी दूसरी बात, इंशाह अल्लाह, जैसे मैंने बोला इसके लिए कराची को उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजना होगा और अगर वो मुझसे आउट नहीं हुआ तो हारिस (रऊफ) उसे संभाल लेगा।"

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

इस सवाल-जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहीन मैथ्यू वेड से अपना बदला ले पाएंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें