DC vs SRH: जंगली जानवरों की तरह लड़ते दिखे क्रिकेट फैंस, दिलवालों की दिल्ली में क्रिकेट हुआ शर्मसार; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 30 2023 14:37 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में SRH और DC के बीच शनिवार (29 अप्रैल) को खेला गया था। यह एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसका फैंस ने काफी लुफ्त उठाया, लेकिन अब इस मैच से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इस खेल को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। दरअसल, अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के दौरान खेल को इन्जॉय करने आए कुछ फैंस की आपस में भिड़ंत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

45 सेकेंड के वीडियो में कुछ फैंस आपस में लड़ते नज़र आ रहे हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि वह एक दूसरे के बाल खिंचकर और कुर्सियों पर एक दूसरे को गिराकर लात घूंसे तक चलाते हैं। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि लड़ाई की असल वजह व्यू ब्लॉक होना है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दूसरी तरफ यह तो साफ है कि फैंस की इस हरकत ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार किया है।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर पर सनराइजर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ऑरेंज आर्मी के कप्तान एडेन मार्कराम ने अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 198 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा था।

Also Read: IPL T20 Points Table

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श (63) और फिल साल्ट (59) ने अर्धशतक ठोके, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 188 रन तक ही पहुंच सकी और 9 रनों से यह मैच गंवा बैठी। इस हार के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर पहुंच चुकी है। डीसी ने अब तक टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उनकी टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें