भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का VIDEO हुआ जारी, देखें खूबसूरत नजारा

Updated: Tue, Jan 26 2021 13:14 IST
Pic Credit- Google

बीसीसीआई ने आज गुजरात के अहमदाबाद में बने मोटेरा स्टेडियम यानी सरदार पटेल स्टेडियम का वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने स्टेडियम के हर हिस्सें को बेहद बारीकी से दिखाया है।

अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,"मोटेरा- यू ब्यूटी।"

इसके नवनिर्माण के बाद पहली बार भारत और इंग्लैंड के बीच यहां कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा और यह ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट जगत बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी।

यह दुनियां का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और अन्य सभी खेलों के स्टेडियम की बात की जाए तो इसका स्थान दूसरे नंबर स्थान पर आता है। यहां एक साथ 110,000 दर्शक बैठकर किसी मैच का नजारा ले सकते हैं।

बता दें कि साल 1983 में बनाया गया यह स्टेडियम पहली बार 2006 में नवनिर्माण के लिए गया। हालांकि साल 2015 में इस स्टेडियम को बंद कर दिया गया और पूरी तरीके से तोड़कर साल 2020 की फरवरी में इसे नए सिरे से बनाया गया।

इस मैदान पर कुछ ऐतिहासिक मैच हुए है जिसमें 1986, 1987 और 2011 वर्ल्ड कप के मैच शामिल है।

अब आगामी इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैच यहीं होने है और यह भारतीय क्रिकेट के सफर में एक चार चांद लगाएगा।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें