VIDEO: क्रिस गेल ने दिए संन्यास के संकेत, पवेलियन लौटते हुए खिलाड़ियों ने लगाया गले
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज शनिवार (6 नवंबर) को आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी। साथ ही यह वेस्टइंडीज के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी मुकाबला भी साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जब एविन लुईस दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे तो कप्तान कीरोन पोलार्ड समेत वेस्टइंडीज टीम के बाकी खिलाड़ियों ने बाउंड्री लाइन पर उनके सम्मान खड़े होकर तालियां बजाई।
गेल 9 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। जब गेल वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने फैंस की तरफ बल्ला दिखाते हुए अभिवादन किया। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल ने उन्हें गले लगाया। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह वेस्टइंडीज के लिए उनका आखिरी मैच हो सकता है।
बता दें कि गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 2022 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की भी इच्छा जताई थी। इस वर्ल्ड कप मे गेल का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला, उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 45 रन ही बनाए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
गेल के साथ दो वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के इंटरनेशनल करियर का यह आखिरी मुकाबला है।