'आधी मूवी रिलीज़ कर दूं क्या', KKR के मालिक शाहरुख खान ने लिए फैन के मज़े

Updated: Thu, Mar 03 2022 14:28 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख (Shah Rukh Khan) खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। दरअसल उनकी नई मूवी 'पठान' का टीज़र लॉन्च हो चुका है, जिसके  बाद उन्होंने ट्विटर पर फैंस के साथ बातचीत के लिए #AskSRK सेंशन रखा था। इस सेशन के दौरान किंग खान से फैंस ने काफी मजेदार सवाल किए जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने भी काफी मस्ती की।

शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिसके बीच रितिक अरोड़ा नाम के एक यूजर ने शाहरुख से पठान मूवी को देर से रिलिज़ करने पर नाराज़गी जताई और एक इमोजी शेयर कर कमेंट में लिखा 'सर इतनी लेट क्यों मूवी रिलिज़ कर रहे हो जल्दी कर दो ना।' बता दें कि किंग खान ने इस सवाल का जवाब बेहद ही मजाकिया अंदाज में दिया जिसके बाद ये ट्वीट भी वायरल हो गया है। शाहरुख ने चंद शब्दों का जवाब देते हुए लिखा 'आधी कर दूं क्या?' शाहरुख के इस जबाव से साफ है, अभी ये मूवी पूरी नहीं हुई है और इस पर अभी भी काम जारी है।

#AskSRK सेशन के दौरान कई फैंस ने शाहरुख से राय ली है, तो कई ने उन्हें राय भी दी है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि कहा गायब हो डियर... फिल्मों में आते रहो... खबरों में नहीं। गौरतलब है कि इस मूवी के टीज़र में शाहरुख के साथ मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नज़र आए हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन के बाद एक मजबूत टीम बना ली है। इस साल आईपीएल का आगाज 26 मार्च से केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से ही होना है। इसी बीच दो बार आईपीएल का खिताब उठाने वाली केकेआर की निगाहें एक बीच फिर आईपीएल ट्रॉफी पर टिकी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें