रोहित शर्मा बेहतर कप्तान या विराट कोहली?, इस सवाल पर लाइव डिबेट में आकाश चोपड़ा से भिड़े गौतम गंभीर
विराट कोहली या रोहित शर्मा किसको बनाए कप्तान? क्रिकेट जगत में आजकल यही सवाल हर कोई पूछ रहा है। कुछ लोग कोहली के पक्ष में नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 5 बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच क्रिकेट टॉक शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा को इस सवाल पर रिएक्ट करते देखा गया।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा को एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा गया। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का पक्ष लेते हुए कहा कि, 'विराट कोहली खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि बेहतर कप्तान कौन है और बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा। वह सिर्फ बेहतर ही नहीं, दोनों के बीच में जमीन आसमान का फर्क है।'
गौतम गंभीर की बात से चोपड़ा असहमत नजर आए और कहा, ''अभी यह समय नहीं है कि आप टी20 टीम के कप्तान को बदलें, आपके पास समय नहीं है कि आप नई टीम बनाएं। मतलब कुछ ऐसा हुआ नहीं है, जिससे टीम की कप्तानी बदली जाए। वह भी तब जब अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पांच-छह टी20 इंटरनैशनल मैच ही खेलने हैं। ऐसी चीज को जोड़ने की बात नहीं करना चाहिए जो टूटी ही नहीं हो।'
गंभीर ने आगे कहा, 'जब हम आईपीएल के फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों को इंटरनैशनल टीम में चुनते हैं तो आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान क्यों नहीं चुन सकते हैं। इस पर आकाश ने कहा, 'जो इंटरनैशनल लेवल का प्रदर्शन है, वह इंटरनैशनल लेवल का माना जाएगा। अगर किसी ने इंडिया के लिए अच्छा किया है और आईपीएल खराब भी रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अभी तक कोहली ने टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर कुछ गलत नहीं किया है।'
आकाश चोपड़ा की बात पर गंभीर ने तुरन्त रिएक्ट करते हुए कहा, ' ऐसे में टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव इन सभी का चयन तो गलत है फिर क्योंकि इन सबका सिलेक्शन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही किया गया था। वहीं पार्थिव पटेल भी रोहित शर्मा के पक्ष में ही नजर आते हैं।