वेंकटेश प्रसाद से एक बार फिर भिड़े आकाश चोपड़ा, पेश किया केएल राहुल की महानता का सबूत

Updated: Tue, Feb 21 2023 13:10 IST
Cricket Image for Aakash Chopra And Venkatesh Prasad Fight For Kl Rahul (Aakash Chopra vs Venkatesh Prasad)

Aakash Chopra vs Venkatesh Prasad: केएल राहुल सुर्खियों में हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल (kl rahul) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं इसको लेकर फैंस और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद काफी ज्यादा आक्रोशित हैं। वेंकटेश प्रसाद ने तो केएल राहुल का आंकड़ा शेयर कर ये बताने की कोशिश की है कि इस खिलाड़ी को अब टीम इंडिया से ड्रॉप करने में ही भलाई होगी। हालांकि, केएल राहुल के बचाव में मौजूदा कमेंटेटर और पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा उतर गए हैं।

आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद पर तंज कसते हुए केएल राहुल का SENA देशों का आंकड़ा शेयर करके बताने की कोशिश की है कि केएल राहुल को लगातार क्यों प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है। आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में केएल राहुल के आंकड़ों का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ) मे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन।'

आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा, 'शायद इसी कारण से सलेक्टर्स/कोच/कप्तान केएल राहुल को बैक कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान घर में 2 टेस्ट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही खेले हैं। मुझे सिलेक्टर या कोच के तौर पर बीसीसीआई में कोई भूमिका की लालसा नहीं है। आईपीएल की किसी टीम में भी मेंटर या कोच का रोल नहीं चाहिए।'

यह भी पढ़ें: 'क्या महिला टीम में लड़कों को खेलने की अनुमति मिल गई', पूजा वस्त्राकर को देखकर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

इससे पहले वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल का विदेश में टेस्ट रिकॉर्ड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, 'एक राय है कि केएल राहुल का विदेश में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही बोलते हैं। उनका 56 पारियों में विदेशों में 30 का टेस्ट औसत है। उन्होंने विदेश में 6 शतक बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका औसत 30 का ही रहा है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें