इस पूर्व क्रिकेटर ने जायसवाल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- IPL 2024 में बनाएंगे 600 से ज्यादा रन

Updated: Sun, Mar 03 2024 19:59 IST
Image Source: Google

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना ​​है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपने शानदार फॉर्म के आधार पर आईपीएल 2024 में 600 से ज्यादा रन बनाएंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में दो दोहरे शतक जड़कर जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में है। 

आकाश ने कहा कि, "मुझे लगता है कि राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का ओपनिंग कॉम्बिनेशन अद्भुत है। इसे वास्तव में नंबर 1 स्थान दिया जा सकता है। मैं ऐसा सबसे पहले यशस्वी जायसवाल के मौजूदा फॉर्म के कारण कह रहा हूं। इसका मतलब है कि उनका 600 से अधिक का आईपीएल सीजन लगभग लोड हो रहा है।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "जब आप इतने आत्मविश्वास के साथ किसी टूर्नामेंट में जाते हैं, तो आप एक अलग लेवल पर बल्लेबाजी करते हैं, जो उन्होंने पिछले साल भी किया था, लेकिन इस साल अधिक मैच्योरिटी के साथ करेंगे। उनके साथ जोस बटलर भी हैं, जिनका पिछला सीजन बेहद सामान्य रहा था। इसके बाद उन्होंने SA20 में अच्छा प्रदर्शन किया और आप बटलर को कब तक चुप रखेंगे।"

जायसवाल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 37 मैच खेले है और 148.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1172 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है। बटलर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 96 मैच खेले है और 148.32 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3223 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 5 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है। 

Also Read: Live Score

IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम ज़ाम्पा, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें