'टीम में लॉजिक ढूंढना बेकार है', Sanju Samson को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर करने पर भड़के Aakash Chopra
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन को बाहर बैठाना कई फैंस को खटका। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम के चयन में किसी लॉजिक की तलाश करना ही बेकार है। चोपड़ा ने जितेश शर्मा की एंट्री और सैमसन की अनदेखी को “रैंडम सिलेक्शन” बताया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार(2 नवंबर) को होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा को मौका दिया, जबकि संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया। इस फैसले से जहां फैंस हैरान दिखे, वहीं पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी चयन पर सवाल खड़े किए।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जितेश शर्मा खेल रहे हैं और संजू सैमसन नहीं। इसका मतलब क्या हुआ? हमें अब इसमें लॉजिक ढूंढने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि शायद खुद टीम भी नहीं समझ पा रही। जब शुभमन गिल ओपन करने लगे थे, तब लगा था कि नीचे जितेश को मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “एशिया कप में सैमसन को पहले नीचे और फिर ऊपर भेजा गया। उन्होंने फाइनल में भी अहम रन बनाए, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्हें एक पारी के बाद ही बाहर कर दिया गया। सैमसन के फैंस का नाराज़ होना जायज़ है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका मतलब यह है कि अब सिर्फ जितेश ही खेलेंगे। यह बस रैंडम सिलेक्शन था।”
मैच की बात करें तो सैमसन जहां पिछले मैच में रन नहीं बना पाए थे, वहीं जितेश शर्मा ने इस मुकाबले में 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 187 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “गिल ने पहले मैच में 37 रन बनाए, लेकिन अगले दो मैचों में 5 और 15 पर आउट हुए। इस वक्त उन पर रन बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी मौका पाने का इंतज़ार कर रहे हैं।”
Also Read: LIVE Cricket Score
उन्होंने ये भी कहा, “मैं ये नहीं कहूंगा कि शुभमन फॉर्म से बाहर हैं, लेकिन रन की कमी ज़रूर दिख रही है। एशिया कप, वनडे सीरीज और अब टी20 हर जगह वही कहानी दोहराई जा रही है। उन्हें अगले दो मैचों में बड़ा स्कोर करना ही होगा।”