'तो फिर..जो रूट भारत के T20 कप्तान होते', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने खुद उड़ाया टीम इंडिया का मजाक
भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारत को टीम बनाने के मामले में इंग्लैंड से शिक्षा लेनी चाहिए और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अंग्रेजों के पास बेहतरीन टीम है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जब आकाश चोपड़ा से एक फैन ने ये सवाल किया कि क्या भारतीय टीम भी इंग्लैंड से टी-20 में सफल होने का फॉर्मूला सीख सकती है।
आकाश चोपड़ा ने इसका जवाब देते हुए कहा,"ये टीम अपने सिद्धांतों के साथ जीती है। इंग्लैंड के मंसूबे बहुत ही साफ रहते हैं और वो एक साथ एक दिशा में बढ़ते हैं। उन्होंने काउंटी में से अच्छे ऑलराउंडर को चुने हैं, नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में से और द हंड्रेड से। वो फॉर्मेट की मांग के हिसाब से ही खिलाड़ियों को चुनाव करते हैं।
भारतीय सेलेक्शन पॉलिसी का मजाक उड़ाते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इनका बस चले तो जो रूट को भारत की टी-20 टीम का कप्तान बना दे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आकाश चोपड़ा ने कहा,"इंग्लैंड की टीम टेस्ट के प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ियों को नहीं चुनती है। जो रूट को देख लें। अगर वो भारतीय होते तो आपको क्या लगता है कि वो भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होते क्या? मैं ये लिख के दे सकता हूं कि अगर जो रूट का स्ट्राइक रेट 125 के आसपास होता तो वो टी-20 टीम का हिस्सा होते। वो शायद टी-20 टीम के कप्तान भी होते। भारत में यह चीजें होते हैं। इंग्लैंड ऐसा बिल्कुल नहीं सोचता।"