टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी 'Alternate' इंडिया इलेवन, शुभमन गिल को फिर से किया बाहर

Updated: Thu, Dec 25 2025 17:00 IST
Image Source: Google

शुभमन गिल के लिए हालिया समय कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। पहले उन्हें भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली और अब इस स्टार बल्लेबाज़ को एक और निराशा का सामना करना पड़ा है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने जब मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी वैकल्पिक 15 सदस्यीय टी-20 टीम चुनी, तो उसमें भी गिल को शामिल नहीं किया गया। चोपड़ा के मुताबिक, इस फैसले का मतलब ये है कि गिल फिलहाल भारत के शीर्ष 30 टी-20 खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर माने जा सकते हैं।

आकाश चोपड़ा, जो अब एक चर्चित क्रिकेट विश्लेषक के रूप में जाने जाते हैं, ने ये टीम उन खिलाड़ियों में से चुनी जिन्हें अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने नज़रअंदाज़ किया था। इस पूरी कवायद को उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया, लेकिन इसके जरिए उन्होंने मौजूदा टी-20 टीम चयन की सोच पर भी सवाल खड़े किए।

आकाश चोपड़ा ने कहा, "आप पूछेंगे कि मैंने शुभमन गिल को क्यों नहीं चुना। जब भारतीय टीम को एंकर की ज़रूरत नहीं है, तो मैं उसे एंकर के तौर पर क्यों रखूंगा? शुभमन गिल ही एकमात्र अपवाद हैं। हमने उसे टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के लिए छोड़ दिया है। फिलहाल, जो बात चल रही है, उसके अनुसार हमने उसे नहीं चुना है।हमें उसे चुनना चाहिए था, लेकिन हमने नहीं चुना। बहुत से लोग कहते हैं कि मैं गिल के लिए PR का काम कर रहा था। ठीक है, मैंने उसे नहीं चुना है।"

सेलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ के सपोर्ट के बावजूद, गिल अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करते रहे। ये प्रयोग 15 टी-20I तक चला, जिसके बाद सब्र खत्म हो गया। इस दौरान गिल ने 24.25 की औसत और 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए। जाहिर है कि यहां से गिल के लिए टी-20 टीम में वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

आकाश चोपड़ा की 15 खिलाड़ियों वाली वैकल्पिक टी-20 वर्ल्ड कप टीम

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार।

Also Read: LIVE Cricket Score

बेंच: मोहम्मद शमी, केएल राहुल, विपराज निगम, शशांक सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें