ENG vs IND 1st T20I: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 मैच के लिए चुनी भारतीय XI, ऋतुराज और सैमसन को नहीं दी जगह

Updated: Thu, Jul 07 2022 09:07 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई, गुरुवार की शाम रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। आकाश चोपड़ा की टीम में रोहित शर्मा की एंट्री के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की छुट्टी हो चुकी है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह पहले मैच की संभावनाओं पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम भी चुनी। उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और ईशान किशन को सौंपी है। वहीं विराट की गैर मौजूदगी में शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे दीपक हुड्डा को चुना गया है।

मशहूर कमेंटेटर ने मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव.हार्दिक पांड्या, और दिनेश कार्तिक को जगह दी है। बता दें कि हाल ही आयरलैंड के दौरे पर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की अगुवाई की थी।

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में दो स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को को भी जगह चुना है। वहीं तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी हर्षल पटेल, आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर हैं। गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक भी जगह बना सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

ENG vs IND 1st T20I: आकाश चोपड़ा टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें