WTC Final में न्यूजीलैंड के जीतने की बड़ी संभावना, आकाश चोपड़ा ने गिनवाए ये बड़े कारण

Updated: Mon, May 24 2021 18:40 IST
Image Source: Google

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उस टीम का नाम बताया है जिसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीतने की संभावना अधिक है।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को इंग्लैंड के साउथहैंप्टन के मैदान पर शूरू होगा। इस मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा का ऐसा बयान आना टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंताजनक है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम का बैलेंस बेहद शानदार है इसलिए कही ना कही वो इस मुकाबले को जीतने के लिए सबसे बड़े दावेदार होंगे।

पूर्व कमेंटेटर ने बयान देते हुए कहा, "भारत को रेस से बाहर नहीं रखना लेकिन यह मुकाबला 55-45 के हिसाब से न्यूजीलैंड के पक्ष में है। भले ही वो टेस्ट रैंकिग में दूसरे पायदान पर है और वो केवल घर पर ही ज्यादातर खेलते हैं। इसके बावजूद वो साउथहैंप्टन के मैदान पर हालात का बेहतर फायदा उठाएंगे।"

आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम उस बड़े मुकाबले से पहले ही 2 टेस्ट मैच खेल चुकी होगी। उन्होंने कहा कि दिल हिन्दुस्तानी है और हमलोग उन्हें हरा देंगे लेकिन हमने कभी उनको घर पर नहीं हराया है।

उन्होंने कहा कि जो टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत गई वो न्यूजीलैंड में हरा के चली आई। और ऐसी ही कुछ परेशानी साउथहैंप्टन में देखने को मिल सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें