मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में WTC फाइनल में किसे दे प्लेइंग XI में मौका, आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

Updated: Thu, May 13 2021 15:42 IST
Image Source: Google

भारत और न्यजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैंप्टन के मैदान पर पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो गया है और इस बार टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम है।

इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कुछ क्रिकेट फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से मोहम्मद शमी को मोहम्मद सिराज के ऊपर तरजीह देनी चाहिए है और फाइनल में उन्हें ही टीम का हिस्सा बनाना चाहिए।

आकाश ने शमी की तारीफ करते हुए कहा," अगर आप इंग्लैंड का मौसम और पिच की हालत देखेंगे तो शमी की जो कलाई की पॉजीसन होती है वो दुनिया में सबसे शानदार है। उनके हाथ से जो गेंद निकलता है वो किसी के हाथ से नहीं निकलता है। जिस गति से वो डालते हैं, जितनी देर तक वो गेंदबाजी कर सकते है और जितना वो गेंद को बात करवा सकते है तो हिसाब से शमी सबसे बेहतरीन है।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि उन्हें मोहम्मद सिराज पसंद है लेकिन मोहम्मद सिराज का अनुभव काम आएगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी मुख्य गेंदबाजों के चोटिल होने और घर वापसी के बाद सिराज ने अपना टेस्ट करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। अभी तक 5 टेस्ट मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें