'शुभमन गिल ज्यादा दिनों तक टेस्ट में नहीं कर पाएंगे ओपनिंग'
न्यूजीलैंड की टीम ने साउथैम्पटन के मैदान पर भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 28 जबकि दूसरी पारी में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात कही है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल के बारे में बोलते हुए कहा, 'वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अंदर आती हुई गेंद पर आउट हुए थे जो उनके पैड पर लगी थी। पहली पारी में शुभमन गिल बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें थोड़ा सावधान रहना होगा।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'शुभमन गिल 10-15 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे, लेकिन शायद ओपनर के तौर पर वो ना खेल पाएं। जैसे-जैसे शुभमन गिल का करियर आगे जाएगा वो और नीचे बल्लेबाजी करने आएंगे और मुझे ऐसा लगता है कि तीसरे या फिर चौथे नंबर पर वो सेटल हो सकते हैं।'
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'शुभमन गिल इस वक्त टेस्ट में भारत के लिए ओपन करते हैं और उनसे ज्यादा रनों की उम्मीद की जाती है। उनकी टाइमिंग काफी अच्छी है, लेकिन उनका बल्ला काफी नीचे से आता है और इसकी वजह से उनके विकेट के पीछे कैच आउट होने और एलबीडब्ल्यू आउट होने की संभावना बनी रहती है।'