आकाश चोपड़ा ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए चुने अपने 3 खिलाड़ी, नहीं दी इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को जगह

Updated: Mon, Dec 20 2021 12:15 IST
Image Source: Google

आकाश चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों का नाम लिया जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी चुन सकती है। सभी आठ मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी आने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई फ्रेंचाइजी है जो नीलामी से पहले ड्राफ्ट में तीन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं।

अपने यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में बताते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा केएल राहुल, राशिद खान, ईशान किशन या हार्दिक पांड्या को लखनऊ फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में रख सकती है। 

उन्होंने कहा,'लखनऊ को तीन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, वे हैं केएल राहुल - जिन्हें आप अपनी कप्तानी के उम्मीदवार के रूप में चुन सकते हैं, राशिद खान को अपनी दूसरी पसंद के रूप में और अगर आप ईशान किशन या हार्दिक पांड्या में से एक आपकी तीसरी पसंद होगी। मैं श्रेयस अय्यर या चहल की ओर नहीं देख रहा हूं।'

आकाश चोपड़ा ने किशन से आगे पांड्या और अय्यर से पहले चहल के साथ नहीं जाने का कारण बताते हुए कहा 'मैं चहल की जगह राशिद को देख रहा हूँ और अगर आपके पास राहुल है तो आपको श्रेयस की जरूरत नहीं है। इसलिए मेरी ड्रीम विशलिस्ट केएल राहुल कप्तान और कीपर के रूप में होगी, राशिद खान और उसके बाद, ईशान या हार्दिक बेहतर विकल्प हो सकते हैं लेकिन मैं ईशान किशन को लेना चाहूँगा।'

आकाश चोपड़ा ने एंडी फ्लावर और गौतम गंभीर को क्रमश: मुख्य कोच और मेंटर चुनने के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी की भी सराहना की। 

उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कोच के बारे में कहा लखनऊ सभी सही कदम उठा रहा है। यदि आप उनके कोचिंग इतिहास को देखें तो एंडी फ्लावर एक सही विकल्प हैं। उन्होंने अंग्रेजी क्रिकेट के डीएनए परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ एक मुख्य व्यक्ति थे।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads


आकाश ने गंभीर के लिए कहा, 'वह खेल को समझते हैं, वह T20 और आईपीएल को बहुत अच्छे से समझते हैं। मेरी राय में, टीम चुनते समय उनका बहुत बड़ा योगदान होने वाला है - किस भारतीय खिलाड़ी को चुना जाए, किस स्लॉट में किसे चुना जाए और किसे कप्तान बनाया जाए। उसके लिए गौतम एक शानदार पिक हो सकते हैं।'  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें