VIDEO: फैन ने धोनी को लेकर की घटिया हरकत, आकाश चोपड़ा की कमेंट्री का किया गलत इस्तेमाल

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंट्री का आनंद ले रहे हैं। इस बीच वो सोशल मीडिया पर फैंस से इंटरैक्शन भी करते रहते हैं लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी होते हैं जो उनकी कमेंट्री के कुछ क्लिप्स का इस्तेमाल गलत उद्देश्य से करते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, हुआ ये कि आकाश चोपड़ा ने जो कमेंट धोनी के छक्का लगाने पर किए थे, उसका इस्तेमाल इस यूजर ने धोनी की एंट्री पर किया जिससे ये वीडियो किसी और ही दिशा में चला गया। जैसे ही ये वीडियो आकाश को सोशल मीडिया पर नजर आया तो उन्होंने इस फैन को एक्सपोज करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और इस फैन की क्लास भी लगाई।
एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में, कुशाग्र नाम के यूजर ने दावा किया कि जब एमएस धोनी क्रीज पर आए तो आकाश चोपड़ा ने कहा 'अब छक्का भी आया है'। कुशाग्र ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता कि आकाश चोपड़ा ने ऐसा कहा हो।'
हिंदी में छक्का शब्द का इस्तेमाल किन्नरों के लिए अपमानजनक शब्द के रूप में किया जाता है, जिससे 47 वर्षीय चोपड़ा का पारा बढ़ गया। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश ने कुशाग्र नाम के यूजर पर निशाना साधते हुए कहा, "छह मारने की कमेंट्री को एंट्री के विजुअल पर चिपका दो, व्यूज/एंगेजमेंट बढ़ा लो। भगवान तुम्हारा भला करे, कुशाग्र।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस बीच आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना सकी। इस हार के बाद हर क्रिकेट फैन और एक्सपर्ट धोनी की बैटिंग पोजिशन पर सवाल उठा रहा है क्योंकि धोनी इस मैच में रविचंद्रन अश्विन से भी नीचे नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए।