'अगर अक्षर पटेल धोनी की टीम में होते तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होते'

Updated: Sun, Jun 04 2023 10:57 IST
Image Source: Google

डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। ये टीम ऋषभ पंत के बिना शुरुआत से ही दबाव में दिखी और अंत में 14 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर फिनिश किया। इस सीजन में दिल्ली के लिए अगर काफी चीज़ें गलत रही तो कुछ सकारात्मक चीजें भी निकल कर सामने आई।

उन्हीं में से एक सकारात्मक चीज थी भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का प्रदर्शन। 29 वर्षीय अक्षर पटेल ने पूरे सीजन में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर ने बल्ले से 283 रन बनाए और गेंद से 11 विकेट भी लिए। हालांकि, शानदार फॉर्म में रहे अक्षर का दिल्ली का मैनेजमेंट अच्छा उपयोग नहीं कर पाई और ये उनकी विफलता का एक बड़ा कारण साबित हुआ। यही कारण है कि मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली की मैनेजमेंट को फटकार लगाई है और कहा है कि अगर अक्षर पटेल एमएस धोनी की टीम में होते तो वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट होते।

आकाश चोपड़ा ने JioCinema पर बोलते हुए कहा, "पहला खिलाड़ी जो मेरे दिमाग में आता है, हालांकि उसने अभी भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उसका नाम सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों की सूची में होता। कल्पना कीजिए कि अगर ये खिलाड़ी एमएस धोनी की टीम में होता, तो वो इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होता। उसका नाम अक्षर पटेल है। उसे बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे भेजा जा रहा था।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आगे बोलते हुए आकाश ने कहा, "आप आश्चर्य करते हैं कि ये सारे निर्णय कौन ले रहा था। आपके पास आपकी टीम के कप्तान के रूप में डेविड वार्नर हैं और आपके बाहर स्पोर्ट स्टाफ में रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, शेन वॉटसन, जेम्स होप्स, अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे थे। इतना बड़ा थिंक-टैंक होने के बावजूद इस खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवाना है? आप ये पता नहीं लगा सके।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें