अश्विन को ओपन क्यों भेजा? राजस्थान रॉयल्स पर भड़के आकाश चोपड़ा

Updated: Thu, Apr 06 2023 12:31 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 192 रन ही बना पाई। इस मैच में हार जीत के अलावा एक और फैसला था जिसके चलते राजस्थान के थिंक टैंक की काफी आलोचना की जा रही है।

पंजाब द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य को देखने के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी राजस्थान के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे लेकिन संजू सैमसन ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने फैंस को हिला डाला। राजस्थान के थिंक टैंक ने धमाकेदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर को ओपनिंग के लिए ही नहीं भेजा और यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग करने उतरे। अश्विन को ओपनिंग करते देख हर कोई हैरान था। अश्विन बिना खाता खोले आउट हो गए और राजस्थान पर फैंस ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी।

अब आकाश चोपड़ा ने भी रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग पर भेजने के लिए राजस्थान रॉयल्स के फैसले पर सवाल उठाया है। अपने YouTube चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा, "अश्विन ओपनिंग करने क्यों गए? हम सभी हैरान थे कि अश्विन वहां क्या कर रहा था। जोस बटलर शायद चोटिल थे क्योंकि कैच लेते समय उनके हाथ में चोट लग गई थी, फिर वो पैड और दस्ताने पहनकर बाहर क्यों बैठे थे? ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल भी ओपनिंग कर सकते हैं।”

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "जब हर कोई ऑफ-पोजिशन खेल रहा है, तो अश्विन क्यों? लेकिन यही राजस्थान है। अश्विन चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल अच्छा लग रहा था, पहली गेंद पर एक छक्का, लेकिन वो भी आउट हो गए। अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से दो विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें