भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर एक बड़ा दिया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जाने वाली भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है और सबको ऐसी उम्मीद है की टीम युवाओं के साथ एक यादगार प्रदर्शन करेगी। 

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उस बल्लेबाज का नाम बताया जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर मौका मिलना चाहिए। आकाश के अनुसार आगामी टेस्ट सीरीज के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भारत के लिए परफेक्ट ओपनर हो सकते है। 

Advertisement

आकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा," पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। पहला मैच गुलाबी गेंद के साथ एक दिन-रात्रि टेस्ट मैच होगा। मुझे पता है की आईपीएल टेस्ट मैच नहीं है। सब अलग तरह के फॉर्मेट है लेकिन फिर भी यह बैट बनाम गेंद का ही खेल है। मैं पूरी आशा करता हूँ और विश्वास रखता हूँ की वो फॉर्म में आ जाए।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जानी वाली भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल , केएल राहुल और पृथ्वी शॉ तीन स्पेशलिस्ट ओपनर है और यह देखना दिलचस्प होगा की कप्तान कोहली किन दो बल्लेबाजों को ओपनिंग करने का मौका देंगे। 

गौरतलब है दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। टीम उससे पहले 27 नवंबर को वनडे सीरीज से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। 

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार