VIDEO: 9 नंबर के बल्लेबाज ने नहीं किया नाथन लॉयन का लिहाज, रिवर्स स्वीप से जड़ दिया छक्का
Aamer Jamal Six Against Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पाकिस्तान ने मैच में शानदार वापसी कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने एक समय 96 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और आमेर जमाल ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और मैच में वापस ला खड़ा किया।
खासकर आमेर जमाल ने तो ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के 227 रनों पर 9 विकेट आउट कर दिए थे लेकिन इसके बाद आमेर जमाल ने मीर हमज़ा के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 86 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की और पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था कि जमाल अपना पहला टेस्ट शतक भी बना देंगे लेकिन वो नाथन लॉयन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे।
आउट होने से पहले जमाल ने 97 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान फैंस को 9 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। इन 4 छक्कों में से एक छक्का तो ऐसा था जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। नाथन लॉयन की गेंद पर 9 नंबर के बल्लेबाज जमाल ने ऐसा रिवर्स स्वीप खेला जिसने फैंस को हैरान कर दिया। जमाल का ये शॉट उन्हें 6 रन देकर गया और उनका ये शॉट देखकर लॉयन भी भौचक्के रह गए। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी में 307 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर डेविड वॉर्नर (6) औऱ उस्मान ख्वाजा (0) नाबाद रहे। ऐसे में अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर निगाहें होंगी की वो पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने कितना बड़ा स्कोर बना पाते हैं।