12वीं पास हैं राज्यसभा उम्मीदवार हरभजन सिंह, वाट्स योर नेम? के सवाल पर कहा था-'जालंधर'

Updated: Mon, Mar 21 2022 15:55 IST
Harbhajan Singh

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राजनीति की पिच पर अपने कदम रख दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने भज्जी पर बड़ा भरोसा जताते हुए उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। AAP ने राज्यसभा जाने वाले 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जिसमें 'द टर्बनेटर' के नाम से मशहूर भज्जी का नाम भी शामिल है। एजुकेशन की बात करें तो हरभजन ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं हैं। हरभजन सिंह 12वीं पास हैं। 

हालांकि, उनके नाम के आगे डॉक्टर भी जुड़ चुका है।  फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने साल 2021 में हरभजन को पीएचडी की मानद डिग्री दी थी। वहीं अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में अंग्रेजी भाषा में भी हरभजन सिंह के हाथ काफी ढीले थे। हरभजन सिंह ने कपिल शर्मा के शो पर खुद की अंग्रेजी भाषा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था।

हरभजन सिंह ने कहा था, 'यह बात तब की है जब मैं चंडीगढ़ एकेडमी में था। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लोग वहां आए थे और सबको लाइन में खड़ा कर सबका परिचय पूछ रहे थे। मैं सबसे किनारे खड़ा था। उन्होंने लाइन में खड़े लड़के से पूछा ‘वाट्स योर नेम?’उसने बताया, ‘मोहम्मद' फिर दूसरा सवाल-‘Where You From? (आप कहां से हैं?)’ उसने उत्तर दिया- ‘हैदराबाद।’ 

इसी पैटर्न से वो सभी लड़कों से सवाल पूछ रहे थे लेकिन बारी आते ही उन्होंने पैटर्न बदल दिया। उन्होंने मुझसे पहला सवाल पूछा था, ‘Where You From?’ मैंने बोला- ‘हरभजन सिंह।’ फिर पूछा ‘वाट्स योर नेम?’ मैंने कहा, ‘जालंधर।’ 

यह भी पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर ने CPR देकर बचाई मरते हुए बंदर की जान, हरभजन सिंह ने शेयर किया VIDEO

बता दें कि हरभजन सिंह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट और 236 वनडे मैचों में 269 विकेट झटके हैं। अनिल कुंबले, रवि अश्विन, कपिल देव के बाद हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें