कौन होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कप्तान?, 35 साल का खिलाड़ी है एरोन फिंच की पसंद

Updated: Tue, Sep 13 2022 10:39 IST
Aaron Finch

एरोन फिंच ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इस फॉर्मेट में फिंच ने अपना आखिरी मुकाबला रविवार(11 सितंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमे टीम ने जीत दर्ज की। फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान कौन होगा इस मुद्दे पर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच एरोन फिंच ने भी ऑस्ट्रलिया के नए वनडे कप्तान को लेकर अपनी पसंद दुनिया के सामने रख दी है।

एरोन फिंच ने ट्रिपल एम रेडियो से बातचीत करते हुए डेविड वॉर्नर को कप्तान के तौर पर देखने की इच्छा जताई। फिंच ने कहा, 'मुझे लगता है कि सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) उन पर फिर से विचार कर रहा है। वह ऐसे खिलाड़ी(डेविड वॉर्नर) हैं जिनके नेतृत्व में मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मुकाबले खेले हैं। जब उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला तब उन्होंने शानदार काम किया था। वह एक बेहतरीन कप्तान है और उसके नेतृत्व में प्लेयर्स खेलना पसंद करते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच ने बातचीत करते हुए यह भी कहा कि अगर सीए डेविड वॉर्नर के ऊपर से लाइफ टाइम लगाया गया कैप्टेंसी बैन हटा देता है तो उन्हें निजी तौर पर काफी अच्छा लगेगा। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए साल 2016 में उन्हें विजेता का ताज पहनाया था। 

बात करें अगर एरोन फिंच की तो भले ही फिंच ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी भी टी-20 क्रिकेट में टीम में अगुवाई करेंगे। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जीत की बड़ी दावेदार रहने वाली है। साल 2021 में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया ने ही अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें