बारिश से बाधित मैच में एरोन फिंच का तूफान, मोहम्मद इरफान के एक ओवर में ठोक डाले 26 रन
3 नवंबर। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया- पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच रद्द कर दिया गया। हालांकि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर वाले मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 107 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 ओवर में 41 रन बना पाने में सफल रही लेकिन बारिश के खलल के बाद मैच को फिर से रोक दिया गया।
लेकिन फिर मैच शुरू नहीं हो पाया। आखिरकार अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। आपको बता दें कि डकबर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 119 रनों का टारेगट दिया गया था।
भले ही बारिश के कारण मैच को रद्द हो गया लेकिन दर्शकों को मैच के दौरान धमाकेदार बल्लेेबाजी देखने को मिली। पहले बाबर आजम ने 38 गेंद पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच 16 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में 5 चौके और 2 छ्क्के जमाए।
एरोन फिंच ने इसके साथ - साथ फिंच ऑस्ट्रेलिया के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एरोन फिंच ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के एक ओवर में 26 रन ठोकर फैन्स का दिल जीत लिया।