16 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीकी टीम और भारत आखिरी वनडे में एक दूसरे के सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लाइव स्कोर
ये खबर लिखे जाने कर साउथ अफ्रीकी टीम 5 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। आजके मैच में एबी डीविलियर्स कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए।
एबी डीविलियर्स केवल 30 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। एबी डीविलिययर्स साल 2008 के बाद पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज 3 से ज्यादा मैच वाली सीरीज में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।
इस सीरीज में चोटिल होने के बाद 3 वनडे मैच में एबी केवल 26, 6 और 30 रन का स्कोर ही बना पाए हैं। आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने मिस्टर 360 यानि एबी को फंसाकर बोल्ड किया जिसे खुद डीविलियर्स भी समझ नहीं पाए।
एबी डीविलियर्स आउट होने के बाद खुद से काफी नाराज भी दिखे थे। देखिए वीडियो►