IPL 2020: एबी डी विलियर्स ने रचा इतिहास, टी-20 में 400 छक्के मारने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Sep 25 2020 07:59 IST
Image Credit: BCCI

केएल राहुल (KL Rahul) के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हरा दिया। पंजाब की दो मैचों में यह पहली जाती और बैंगलोर की पहली हार है। 

बैंगलोर भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers ) ने एक खा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स ने 18 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। 

अपनी इस पारी के दौरान जड़े एक छक्के की बदौलत आर अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने वाले डी विलियर्स साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। 

अब तक क्रिस गेल(978), कीरोन पोलार्ड (673), ब्रैंडन मैकुलम (485), शेन वॉटसन (458) और आंद्रे रसेल (441) जैसे धाकड़ बल्लेबाज ही डी विलियर्स से पहले टी-20 में 400 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा कर पाए हैं। 

बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में डी विलियर्स दूसर नंबर पर हैं। क्रिस गेल (326) के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा 215 छक्के मारे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें