12 अक्टूबर(सोमवार) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में बैंगलोर ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर को 82 रनों से हरा दिया। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो रहे एबी डी विलियर्स जिन्होंने 33 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। डी विलियर्स को इस पारी के लिए "मैन  ऑफ द  मैच" का अवॉर्ड  दिया गया। 

Advertisement

यह आईपीएल के इतिहास में इस अफ्रीकी बल्लेबाज का 22वां  "मैन ऑफ  द मैच" अवॉर्ड था। शारजाह में यह खिताब पाने के बाद डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए अब आईपीएल में सबसे ज्यादा "मैन ऑफ द मैच" जीतने वाले खिलाड़ी  बन गए है।  

IPL में सबसे ज्यादा Man Of The Match जीतने वाले खिलाड़ी 

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो इसमें डी विलियर्स के बाद क्रिस गेल का नाम शामिल है जिन्होंने कुल 21 बार ये खिताब अपने नाम किया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 18 बार इस खिताब पर अपना कब्जा किया है।

चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और पांचवे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने ही आईपीएल में 17-17 बार "मैन ऑफ द मैच" का खिताब अपने नाम किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कुल 16 बार यह खिताब जीता है। 


बता दें की एबी डी विलियर्स ने इस 73 रनों की पारी के दौरान 5 चौके तथा 6 छक्के लगाएं थे। 


    

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार